scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस

दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस

आज देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लांच हो रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.  यात्रियों के लिए कल से तेज एक्सप्रेस का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.  आइये आपको इस ट्रेन की खासियत बता दें. दिल्ली-लखनऊ के बीच ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. अगर किराए पर गौर करें तो एसी चेयर कार का किराया 1125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2450 रुपये रखा गया है. देश की पहली ट्रेन होगी जिसमें रेलवे विलंब पर भुगतान करेगी. एक घंटे देर से चलने पर 100 रुपये और दो घंटे लेट होने पर ढाई सौ रुपये मुआवजा मिलेगा.

Indian Railway first private train Lucknow-Delhi Tejas Express will start its commercial run from October 5. For the first time in the country, the train will be entirely run by Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC). The Lucknow-Delhi Tejas Express will run six days a week, except Tuesdays.

Advertisement
Advertisement