scorecardresearch
 
Advertisement

Video: राजनाथ संग तेजस ने उड़ी कामयाबी की उड़ान, पाकिस्तान परेशान!

Video: राजनाथ संग तेजस ने उड़ी कामयाबी की उड़ान, पाकिस्तान परेशान!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. बेंगलुरु में राजनाथ ने तेजस विमान में उड़ान भरी और लगभग तीस मिनट हवा में ही रहे. सफल उड़ान के बाद रक्षा मंत्री ने मीडिया से बात की और कहा कि तेजस स्वदेशी विमान है, इसमें उड़ान भरना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि तेजस बहुत आरामदायक है, मुझे मजा आया. मैं एचएएल, डीआरडीओ और कई संबंधित एजेंसियों को बधाई देना चाहता हूं. देखें वीडियो.

Defence Minister Rajnath Singh on Thursday flew in the Tejas fighter aircraft from the HAL airport in Bengaluru, becoming the first defence minister to fly in the indigenously built light combat aircraft (LCA). He was accompanied by Air Vice Marshal N Tiwari, who is also the Project Director, National Flight Test Centre, ADA (Aeronautical Development Agency) in Bengaluru. The minister flew a sortie in the twin-seater version of Tejas from HAL airport in Bengaluru.

Advertisement
Advertisement