बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की. घटना उस वक्त की है जब तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल रहे थे. सचिवालय में ही तेजस्वी यादव ने मीडिया के लोगों से बात की. बीजेपी के इस्तीफे की मांग को लेकर मीडियाकर्मी लगातार तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव के सुरक्षागार्ड और समर्थक भड़क उठे और मीडियाकर्मियों से हाथापाई करने लगे.