देवघर चारा घोटाला केस में लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि ये कोई आखिरी फैसला नहीं है. लालू यादव के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. जिसने जांच के आदेश दिए वही दोषी हो गया. उन्होंने कहा कि लालू यादव को बदनाम करने की साजिश रची गई है. हम लड़ाई लड़ते रहेंगे, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव जनता के दिल में बसते हैं. लालू यादव व्यक्ति नहीं पूरी विचारधारा हैं.