जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की जीत हुई है. तेजस्वी यादव ने जीत के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जोकीहाट में जीत यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. अवसरवादी सरकार की जोकीहाट में हार हुई है. आरजेडी ने इतने बड़े अंतर से जेडीयू को हराया है. जनता ने हमें अपना प्यार दिया है. और सरकार को आईना दिखाया है.