पटना में तेजस्वी यादव के घर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कल तेजस्वी ने लॉकडाउन के बीच ट्रिपल मर्डर केस को लेकर गोपालगंज कूच करने का एलान किया था. उनको रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. किसी भी सूरत में पुलिस उनको गोपालगंज जाने से रोकेगी. पुलिस का कहना है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उनको जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला और तेजस्वी यादव ने क्या कहा.
The political bickering over the triple murder in Gopalganj, Bihar, has intensified. The district administration did not allow the leader of the opposition in Bihar Assembly, Tejashwi Yadav to travel to Gopalganj on Friday. The situation was tensed outside the residence of Rabri Devi. Here is what Tejashwi said about the action.