बिहार में महागठबंधन को मिल गईं सांसें...आरोपों से घिरे डिप्टी सीएम की बच गई कुर्सी. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बंद कमरे में 45 मिनट तक दी सफाई..और माना जा रहा है कि संतुष्ट हो गए नीतीश कुमार...हालांकि तेजस्वी को अभयदान नहीं मिला है..सिर्फ मोहलत मिली है...जबतक कि सीबीआई चार्जशीट ना दायर कर दे या उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत ना मिल जाए.