बिहार में नेता विपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं. तेजस्वी की मानें तो नीतीश उनके संविधान बचाओ न्याय यात्रा को डिरेल करने की कोशिश में हैं. उन्होंने अपना फोन टेप कराने और जासूसी का आरोप भी मुख्यमंत्री पर लगाया है. इल्जाम तो ये भी है कि उनके खाने में जहर मिलाने की कोशिश की गई है. तेजस्वी की मानें तो संविधान बचाओ न्याय यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखकर हताश हैं. एक के बाद एक कई ट्वीट कर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अलोकतांत्रिक और अवसरवादी भी बताया है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर हैं.