scorecardresearch
 
Advertisement

हठधर्म छोड़ें लालू, नीतीश मॉडल में नहीं चलता कुतर्क: जेडीयू

हठधर्म छोड़ें लालू, नीतीश मॉडल में नहीं चलता कुतर्क: जेडीयू

जहां तेजस्वी के इस्तीफ पर चल रही तनातनी पर जेडीयू की तरफ से बेहद सख्त बयान सामने आया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव लालू हठधर्म छोड़ें क्योंकि हठधर्म से गठबंधन नही चलता है. नीरज कुमार ने कहा नीतीश मॉडल में कुतर्क नही चलता मोदी सरकर में उमा भारती चार्ज शीट के बावजूद मंत्री है ये कुतर्क नीतीश मॉडल ऑफ गवर्नेन्स में नही चलेगा.

Advertisement
Advertisement