पहाड़ों पर अचानक बर्फबारी थम गई है, मैदानी इलाकों से शीत लहर लगभग नदारद हो चुकी है. कोहरा गायब को चुका है, सर्दी में तापमान बढ़ने लगा है और ठंड में गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम के इस बदलते मिजाज से सर्दी का मजा कम होता नजर आ रहा है.