scorecardresearch
 
Advertisement

पार्किंग को लेकर विवाद से दिल्ली के हौज काजी में तनाव, देखें वीडियो

पार्किंग को लेकर विवाद से दिल्ली के हौज काजी में तनाव, देखें वीडियो

दिल्ली के हौज काजी क्षेत्र में तनाव है. यहां पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. तनाव के कारण इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी. डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने इलाके में लोगों से सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की है. देखें वीडियो.

Tensions prevail in Hauz Qazi area of Delhi after a scuffle over parking issue turned into communal fight between two communities. Heavy security forces have been deployed in the area. Amid the tension, Union Health Minister Dr. Harshvardhan visited the area. He said strict action would be taken against the fringe elements. Watch video.

Advertisement
Advertisement