अमृतसर के जिस निरंकारी भवन में रविवार को ग्रेनेड से हमला हुआ है. उसके अंदर की तस्वीरें आई हैं. जिस वक्त समागम चल रहा था, उस वक्त वहां 200 लोग मौजूद थे. तभी बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए. देखिए अंदर की तस्वीरें जिनमें सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.
At least three people were killed and several injured in a suspected grenade blast at Nirankari Bhawan in Amritsars Rajasansi village on Sunday. According to information, two bike borne men threw explosives targetting devotees near Nirankari Ashram Dhera.