जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है. शायद यही वजह है कि आतंकी बौखला उठे हैं और 24 घंटे में दो बार सुरक्षाबलों पर हमला किया. सोमवार को बारामूला में हुए एक ऐसे ही हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इनमें दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिस अफसर शमिल थे. उधर, सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा है. बारामूला के क्रेइरी इलाके में सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह फिर फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद, दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. देखें रिपोर्ट