बुधवार और गुरुवार की रात करीब दो बजे एक बार फिर आतंकियों ने हमारे जवानों का सीना छलनी कर डाला. नापाक मंसूबा पाले आतंकियों ने शोपियां के कुंगू में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे सेना के गश्ती दल पर हमला किया. इस हमले में तीन जवान हो गए और सात जवान जख्मी हैं. क्रॉस फायरिंग में एक महिला की भी जान चली गई. ये पहली बार है जब सीमा पार के आतंकियों और स्थानीय आतंकियों ने गठजोड़ कर किसी हमले को अंजाम दिया हो. सेना पर धावा बोलने के लिए हिजबुल और लश्कर ने पहली बार हाथ मिलाया है.