चोटीकटवा की अफवाह में कश्मीर घाटी के सोपोर में भीड़ ने एक विक्षिप्त युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. शुक्रवार को डल झील में शिकारे पर सैर कर रहे एक युवक को भी कुछ लोगों ने चोटीकटवा की शक में पकड़ लिया और उसे पीटने के बाद झील में डुबाने की कोशिश की. चोटी कटवा के बहाने सेना को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए पुलिस को इसके पीछे किसी साजिश की बू आती है.