पाकिस्तान की टेरर फैक्ट्री में किस तरह आतंकी तैयार होते हैं. बारामूला में कल दबोचे गए लश्कर के 4 आतंकियों में से एक ने सेना के सामने पाकिस्तान का पूरा कच्चा-चिट्ठा खोला है. कल जो हथियार थामकर तबाही मचाने में लगा था आज वो सेना से जिंदगी की भीख मांग रहा है. सुनिए एक जिंदा आंतकी का कबूलनामा.