पंजाब के पटियाला में पुलिस ने खालिस्तान लिब्रेशन फ्रंट के दो आतंकवादियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 किलो विस्फोटक के साथ 40 जिलेटन की छड़े, एक 315 बोर का पिस्टल और एक 19 बोर का पिस्टल बरामद किया है. पकड़े गए आतंकवादियों के नाम जसबीर सिंह उर्फ जस्सा और हरजंत सिंह उर्फ डीसी हैं.