जम्मू -कश्मीर के बड़गाम से जहां एक बार फिर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है. आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 3 जवानों समेत 4 लोग घायल हो गए हैं. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार रात शुरू हुई एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुख्य अभियान कमांडर यासिन इटू उर्फ ‘गजनवी’ सहित उसके तीन आतंकियों के मारे जाने से आतंकी संगठन को एक बड़ा झटका लगा था। मुठभेड़ में दो सेनाकर्मियों की भी मौत हुई थी.