जम्मू के सीमीवर्ती राजौरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के अफसर की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया. थाना मंडी इलाके में हुए हमले में एक बस भी फंस गई जो पुंछ से राजौरी आ रही थी. आतंकवादी हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक फौजी गंभीर रूपप से घायल हुआ.