श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, बीएसएफ के ASI शहीद, 3 जवान जख्मी. 38 दिन तक कानून को दौड़ाने वाली हनीप्रीत पुलिस के हत्थे चढ़ी. दोपहर 3 बजे जीरकपुर से पटियाला जाते वक्त एसआईटी ने किया गिरफ्तार. हनीप्रीत के साथ एक और महिला भी गिरफ्तार, पंचकूला के कमिश्नर एएस चावला का बयान. कल कोर्ट में हनीप्रीत को किया जाएगा पेश. हिमाचल के बिलासपुर में पीएम मोदी की सभा में उमड़ी भारी भीड़, पीएम को देखने के लिए मैदान से लेकर घर की बालकनी और छतों पर चढ़े दिखे लोग. देश भर की बड़ी खबरें देखिए शतक आजतक में...