जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को ऐसे आतंकवादी का विडियो मिला हैं, जो तांत्रिक बनकर घाटी के गांववालों को लंबे वक्त से झांसा दे रहा है. शाहदीन नाम का ये शख्स लोगों के दिलो-दिमाग को इस कदर अपने काबू में कर चुका है कि एक भी शख्स इसके बारे में सुरक्षाबलों को जानकारी नहीं देता है.