दिल्ली से लेकर यूपी के शहरों तक NIA ने आतंक के नए मॉड्यूल की कमर तोड़ दी है. आईएसआईएस की तर्ज पर बने हरकत-उल-हर्ब इस्लाम के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी जारी है. अमरोहा से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दिल्ली के सीलमपुर में भी छापेमारी और जांच चल रही है. अमरोहा के एक मदरसे से लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुल दस लोग फिलहाल जांच एजेंसी के सामने सवालों के जवाब दे रहे हैं.
In a major operation, the National Investigation Agency (NIA) is carrying out raids at 16 locations in Uttar Pradesh and Delhi. The raids are in connection with busting a new ISIS module called Harkat ul harb e Islam. Sources in the NIA said some arrests are expected soon. The raids are being carried out in collaboration with the Anti Terror Squad of the Uttar Pradesh Police and the special cell of the Delhi Police.