scorecardresearch
 
Advertisement

ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकी!

ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकी!

पाकिस्तान के पेरोल पर पलने वाले आतंकवादी मसूद अजहर का आतंकी भांजा क्या मारा गया, जैश ए मुहम्मद के आतंकियों की बिलबिलाहट सामने आने लगी। घाटी में जिस तरह आतंकियों के दिन लद रहे हैं, उसके बाद जैश के आतंकियों ने अपना वीडियो जारी किया है । हथियार लहराते मसूद अजहर के आतंकी अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं लेकिन वो शायद भूल गए हैं कि उन्होंने अपनी तस्वीरें अपनी मौत को दिखा दी है. 

Advertisement
Advertisement