scorecardresearch
 
Advertisement

हाफिज सईद ने PM मोदी को दिया था चैलेंज, श्रीनगर में लहराएंगे परचम-ए-इस्लाम

हाफिज सईद ने PM मोदी को दिया था चैलेंज, श्रीनगर में लहराएंगे परचम-ए-इस्लाम

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले आतंकियों ने पाकिस्तान में कई रैलियां की थीं. बीते 5 फरवरी को जैश ए मोहम्मद की आतंकी रैली में भारत पर हमले की बातें की गई थीं. जैश ए मोहम्मद की कराची रैली में संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के नाम पर आत्मघाती दस्ते बनाए जाने का ऐलान किया गया था. इस रैली में ये ऐलान किया गया था कि जैश-ए-मोहम्मद ने ऐसे आत्मघाती हमलावरों के 7 दस्ते भारत के अलग-अलग शहरों में रवाना कर दिए हैं. रैली के दौरान आतंकी हाफिज सईद ने पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि मोदी अपनी फौज लेकर कश्मीर से लेकर निकल जा और नहीं निकलेगा तो और बहुत कुछ छोड़ना पड़ेगा. सईद की इस धमकी के बाद कश्मीर में हमला हुआ और 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए.       

Days before the Pulwama attack in Jammu and Kashmir, terrorists had organized many rallies in Pakistan where Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed had challenged Indian PM Narendra Modi. It was also said in Jaish-E-Mohammed rally on February 5 that India will be under Fidayeen attacks. It was reported that seven suicide squads of terrorists were sent to different Indian cities to carry out terror operations. In the same rally, Hafiz Saeed had threaten Indian Army to step back from Kashmir or they will have to face severe consequences. 10 days after of this rally India lost more than 40 security personnel in Pulwama attack on Thursday.

Advertisement
Advertisement