scorecardresearch
 
Advertisement

ऑपरेशन आतंकी मुक्त कश्मीर!

ऑपरेशन आतंकी मुक्त कश्मीर!

अब आतंकियों की खैर नहीं. घाटी को सेना आतंक मुक्त करने की कसम खा चुकी है. आज अपने इस शो में आपको बताएंगे सेना के ऐसे मास्टर प्लान की जो घाटी को आतंकियों से मुक्त कर देगी. एक ऐसा ऑपरेशन जिसमें एक एक आतंकी को टारगेट किया जा रहा है और उसे मारने की प्लानिंग की जा रही है. इस ऑपरेशन का नाम रखा गया है ऑलआउट...यानी एक भी आतंकी बचना नहीं चाहिए.

Advertisement
Advertisement