जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने अब तक एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. सेना और पुलिस का साझा ऑपरेशन जारी है. पिछले 36 घंटे में 10 आतंकियों के मारे जाने की खबर है और एक हफ्ते में ये आंकड़ा और भी आगे चला गया है. इसके साथ ही राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है. देखें वीडियो.
A fierce gunbattle broke out between militants and security forces in Sugoo Hendhama area of South Kashmir Shopian district on Wednesday. One terrorist have been killed in the encounter while others are trapped. Watch video for more details.