नारियल बन सकता है बम, नारियल का हो सकता है खतरनाक इस्तेमाल. ये खतरा है हरिद्वार के महाकुंभ पर, जहां लाखों श्रद्धालु मेला में आए हुए हैं. इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नारियल और फूल के दोने पर निगरानी रखने का फैसला लिया है.