आज देशभर में ईद मनाई जा रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर भी पत्थरबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज नमाज के बाद श्रीनगर और अनंतनाग में हिंसा हुई है. सुरक्षा बलों पर अलगाववादियों ने पत्थर चलाए हैं. वहीं सुरक्षा बलों ने दोनों शहरों में हिंसा पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. सड़कों पर बड़ी संख्या में उपद्रवी उतर आए. ऐसे में सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की और अब बात आतंकी हमले की. कल देर शाम श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस की बस पर हमला बोला, जिसमें एक पुलिस जवान शहीद हो गया, जबकि 8 जख्मी हो गए. देखि पूरा वीडियो...