उरी में हुए आतंकी हमले में सेना ने मारे गए चार आतंकियों से तमाम पाकिस्तानी गोला-बारूद और अन्य चीज़ें बरामद की हैं. आतंकियों के पास से चार AK-47, 2 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 14 मैग्ज़ीन, 318 राउंड गोलियां, 29 अंडर बैरेल ग्रेनेड, पांच ग्रेनेड और एक लैपटॉप समेत कई चीजें बरामद हुई हैं.