अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में घायलों में अपना दर्द बयां किया और बताया कि उस काली रात को क्या हुआ था. बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस और तेजी से भगाना शुरू कर दिया. सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में कई सुरक्षाबलों समेत 19 लोग घायल हुए है. आतंकियों ने अनंतनाग में बटेंगू के पास श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग की थी. इस हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.