सरहद के उस पार आंतकवादी सर्दियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. सेना का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी 600 से 700 आंतकवादी सक्रिय हैं और साजिश की विंटर स्ट्रैटजी के तहत एक खेप और आनेवाली है. पाक की ऐसी कोशिशें उनके उतावलेपन को जाहिर करती हैं.