खराब खाने की शिकायत करनेवाले बीएसएफ के जवान तेज प्रताप के परिवार ने अब कोर्ट का रास्ता पकड़ लिया है. इसके बाद बीएसएफ की मुसीबत अब और बढ़ गई है. हालांकि दूसरी तरफ बीएसएफ के पास अपनी दलील भी हैं. कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर छाए तेज बहादुर यादव के इस वीडियो ने अभी भी बीएसएफ का पीछा नहीं छोड़ा है.खराब खाने से परेशान तेज बहादुर ने जो कुछ कहा वो जब आम लोगों तक पहुंचा तो जांच बैठ गईं. जांच रिपोर्ट सामने आएंगी लेकिन उससे पहले ही तेजबहादुर के घरवालों ने दिल्ली हाईकोर्ट में हैबियस कॉपर्स दायर कर दी. उनका कहना है कि वो नहीं जानते कि अब तेज बहादुर कहां है. हालांकि जैसलमेर पहुंचे बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने माना कि तेज बहादुर उनके साथ ही है और अभी सांबा में है.