एक बेबी जंबो फंस गया है मुसीबत में. अपने महावत के साथ थाइलैंड की सड़कों पर घूमते घूमते लिटिल जंबों मेनहोल में गिर पड़ा. सारे लोग जुट गए. बड़े जतन से और बड़ी मशक्कत से जंबो को  बाहर निकाला गया.