scorecardresearch
 
Advertisement

ठांय- ठांय वाले दरोगा एनकाउंटर में जख्मी

ठांय- ठांय वाले दरोगा एनकाउंटर में जख्मी

उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ठांय ठांय' इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. संभल में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए. संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने इस घटना पर कहा, '2 बाइक सवारों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए. इसके बाद शुरू हुई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया.

The Uttar Pradesh policeman gained fame recently for yelling 'thain thain' to mimic gunfire sounds to scare criminals when his pistol got jammed during an encounter in Uttar Pradesh's Sambhal on October 12. In another encounter on Friday (January 4), the famous cop Sub Inspector Manoj Kumar was hit by a bullet in an exchange of fire between the police and criminals in Sambhal.

Advertisement
Advertisement