धरती से 3 लाख 84 हजार 400 किलोमीटर दूर चमकते चांद को छूने का सपना, चांद की जमीन पर उतरने का मकसद और अपने बलबूते इस मकसद को हासिल करने की लगन में पिछले 11 बरसों से इसरो के वैज्ञानिक दिन रात इसी सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश में जुटे थे. 2008 में चंद्रयान- 1 की कामयाबी के बाद वैज्ञानिकों ने नई चुनौतियों और नए लक्ष्यों के साथ मिशन चंद्रयान- 2 की रूपरेखा तैयार की थी. भारत के पहले चंद्रयान ने चांद की कक्षा तक पहुंचने में कामयाबी पाई थी तो चंद्रयान -2 के लिए रोवर की सॉफ्ट लैंडिंग कराने की तैयारी हुई थी. लेकिन लैंडर और रोवर के साथ चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहंचने की तैयारी का ये सफर इतना आसान भी नहीं था, देखिए ये वीडियो.
The scientists of ISRO were working hard from last 11 years to make the dream come true of touching the moon which is 3 lakhs 84 thousands and 400 kilometers far away from the earth. After the success of Chandrayaan-1, scientists decided to work on Chandrayaan-2 with new challenges and new goals. After sending the Chandrayaan-1 in orbit of moon successfully, ISRO started to work on the rover and soft landing on the moon with Chandrayaan-2. The preparation and setting goals for soft landing along with the rover was not that easy, watch this video to know.