दहेजलोभियों के मुंह पर क़रारा तमाचा. पांडिचेरी में एक दुलहन ने दहेज के लालची दूल्हे का हाथ थामने से इनकार कर दिया. वो शादी के मंडप से उठ खड़ी हुई. लड़की की हिम्मत पर एक दूसरा नौजवान कुर्बान हो गया. उसने आगे बढ़कर दुलहन को अपना बना लिया.