दिल्ली और जम्मू को जोड़ने वाली रेललाइन का एक पुल खतरे का पुल बन गया है और जल्द इसकी मरम्मत न हुई तो न सिर्फ देश के दूसरे हिस्सों से जम्मू का रेल लिंक कभी भी टूट सकता है बल्कि कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ आने से बड़ी-ब्राह्मणा इलाके में बलोल नाले पर बने एक पुराने रेलवे पुल की जमीन का निचला हिस्सा खिसक गया है और इससे पुल पर ट्रेनों की आवाजाही खतरनाक हो गई है.