ठगी का एक और मायाजाल का पर्दा फाश हुआ है. ये नया किस्सा सामने आया है राजधानी दिल्ली में. एक और महाठग और क़रीब 1000 करोड़ की ठगी. महाठग अशोक जडेजा की तर्ज पर सुभाष अग्रवाल नाम के एक शख्स ने लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ फ़ेर दिया.