नोटबंदी के 45 दिन हो चुके हैं. लेकिन बैंकों और एटीम के बाहर से लाइनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस पर आजतक से खास बातचीत में वित्त राज्यमंत्री संतोग गंगवार ने कहा है कि लाइने अब कम हो रही है और लोगो में नराजगी बिल्कुल भी नहीं है.