इम्तिहान का मौसम यानी छात्र-छात्राओं के लिए सिरदर्द और नकल माफियाओं के लिए नकल की ठेकेदारी से दौलत कमाने का मौका. अब तक यूपी-बिहार और दूसरे राज्यों की बोर्ड परीक्षा में ही नकल पर हल्ला मचता रहा है, लेकिन इन दिनों चल रही है नेशनल ओपन स्कूल की परीक्षा और देश की राजधानी दिल्ली तक के स्कूल बन गए हैं नकल की पाठशाला.