आषाढ़ बीत गया, सावन शुरू हो गया. देश तरस रहा है, लेकिन मॉनसून दिख नहीं रहा है. अब खबर है कि दिल्ली के वजीराबाद बराज में भी पानी काफी घट गया है. दूसरी ओर अनाजों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. हालात से लगता है कि जैसा अकाल आ रहा है.