सूरत में ससुराल वालों से तंग एक बहू ने उनका स्टिंग ऑपरेशन कर डाला. सूरत के बड़े जरी कारोबारी कृष्णकांत जरीवाला की बहू फाल्गुनी जरीवाला ने ससुराल वालों की हरकतों को सामने लाने के लिए बंगले के चारों तरफ 5 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. ससुरालवालों को सीसीटीवी की जानकारी नहीं थी सो फाल्गुनी को सताने का सिलसिला जारी रहा. सारे सबूतों के साथ परेशान फाल्गुनी ने अब पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाईं हैं.