आज भगवान धनवंतरी की पूजा का दिन है, जिसे हम धनतेरस कहते हैं. दीवाली से 2 दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार पर बर्तनों और सोने-चांदी के सामान खरीदने का खास महत्व है. इस मौके पर खरीदारी करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. आज के दिन बाजारों में खासा रौनक है.