दीवाली के मौके पर तैयार हो जाइए जमकर खुशियां मनाने और खाने-खिलाने के लिए. लेकिन जरा संभल कर क्योंकि दीवाली के साथ इस बार आ रही है मिलावट. दीवाली आने में सिर्फ छह दिन बचे हैं, लेकिन मिलावटखोर मिठाई को जहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.