भारतीय वायु सेना के हॉकीज विमान ने भरी अंतिम उड़ान. वायु सेना के भरोसेमंद और लंबे समय तक साथी रहे हॉकीज एयरक्रॉफ्ट को आखिरी विदाई देने वायु सेना प्रमुख धनोवा खुद पहुंचे थे. उन्होंने खुद हॉकीज में बैठकर आखिरी उड़ान भरी और उसे सम्मान के साथ विदाई दी. इस विमान ने तीन दशक तक देश की उल्लेखनीय सेवा की.