महाकुंभ में महानिर्वाणी और अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की गई. 52 हाथ ऊंचे ध्वज दंड में 52 हाथ की ही धर्मध्वजा फ़हराई जाती है, जिसमें 52 गांठें लगी होती हैं. सबसे ऊपर मोरपंख लगा होता है. धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के कुंभ शिविर की विधिवत शुरुआत हो गई.