पीके पर धर्मयुद्ध. जी हां सिल्वर स्क्रीन पर चढे पीके ने अभी हफ्ता ही पार किया है, और विवादों की सुनामी आ गई है. देशभर में पीके के खिलाफ़ विरोध की आवाज़ बुलंद हो रही है. पर्दे से पीके को उतारने की मांग उठ रही है.