देवी पार्वती प्रतीक हैं आस्था और विश्वास की लेकिन उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक महिला खुद को पार्वती का अवतार मान रही हैं. वो कहती है कि उसने 20 सालों से अन्न को हाथ तक नहीं लगाया है और हर रात खुद भगवान शंकर उसे अमृत पिलाने आते हैं. ताज्जुब की बात तो ये हैं कि उसके दर पर उसके भक्तों का तांता लगा हुआ है.