जुल्म के खिलाफ आजतक की मुहिम जारी है. जालंधर के एक थाने में हेराफेरी के आरोपी को पुलिसवालों ने बेरहमी से पीटा. हद तो ये है कि फक्र से उसका वीडियो भी बनवाया. हमने जब ये खबर दिखाई तो 3 पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए.