साईं के दशहरा समाधि उत्सव के दौरान दुनियाभऱ से शिरडी पहुंचे साईं भक्तों ने भिक्षा झोली कार्यक्रम में दिल खोलकर दान किया. किसी ने किलो भर सोने के रत्न जड़े हार चढ़ाए, तो किसी ने साईं को दो किलो सोने की पादुका भेंट चढ़ा दी. इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने अपनी हैसियत के मुताबिक झोली में जमकर आभूषण भी दान किए.